(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather Forecast: यूपी में 'लू' के प्रकोप से राहत बरकरार, इन जगहों पर छाए रहेंगे बादल और यहां हो सकती है बारिश
UP Weather Forecast: लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 123 दर्ज किया गया है.
UP Weather and Pollution Report Today 11 May: यूपी (UP) में इन दिनों गर्मी के तेवर थोड़े नरम पड़े हुए हैं और आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर सहित कई जगहों पर हल्के बादल छाए रहने की संभावना अभी भी बनी हुई है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज तूफानी हवाएं और बारिश होने के आसार 14 मई तक हैं. इस बीच राजधानी और पश्चिमी यूपी के जिलों में मौसम के साफ रहने और तेज धूप निकलने की उम्मीद है.
यूपी में मौसम के इसी मिजाज की वजह से तापमान में इतनी बढ़ोतरी दर्ज नहीं हो रही है कि 'लू' चलने की स्थिति उत्पन्न हो. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से राहत जारी रहेगी. इस समय प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 से नीचे या इसके आस-पास तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो रहा है. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 123 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 54 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल दिखेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 92 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रह सकते हैं. यु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 64 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 40 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 41.4 और न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 88 दर्ज किया गया है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 123 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 72 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Gyanvapi Masjid Case: सर्वे पर आज आ सकता है फैसला, जज ने जरूरत पड़ने पर खुद शामिल होने की बात कही