UP Weather Forecast: यूपी में 'लू' का दौर फिर शुरू, आंधी और बारिश को लेकर भी जारी हुआ अलर्ट, जानें- मौसम का पूरा हाल
UP Weather Update: लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 124 दर्ज किया गया है.
UP Weather and Pollution Report Today 14 May: यूपी (UP) में शुक्रवार से फिर से 'लू' का दौर शुरू हो गया है. आगरा सहित राज्य के कई जगहों पर हीट वेव की स्थिति बनी रही, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए भी अलर्ट जारी किया है. इसके बाद राहत मिलने लगेगी. दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी में चक्रवाती परिस्थितियां बनी हुईं हैं. इसके असर से गोरखपुर, अयोध्या, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती और कुशीनगर में रविवार से मौसम में बदलाव होगा.
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी के इन जगहों पर आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर गरज-चमक के साथ आंधी की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा बारिश भी हो सकती है. वहीं यूपी के दूसरे हिस्सों में मौसम साफ रहने का अनुमान है. फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 124 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 71 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 133 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 115 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 43 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 45.5 और न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 115 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 157 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लू चल सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 99 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Gyanvapi mosque survey: परिसर में आज सुबह 8 बजे से होगा सर्वे, चार घंटे तक होगी वीडियो और फोटोग्राफी
UP: विधायक निधि घोटाले में मुख्तार अंसारी को नहीं मिली राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिए ये आदेश