UP Weather and Pollution Report Today 15 May: यूपी (UP) में भीषण गर्मी का दौर जारी है और पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं. शनिवार को वाराणसी, प्रयागराज, बांदा और कानपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में 'लू' चली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार को राज्य ही नहीं पूरे देश में बांदा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान सामान्य से 6 ज्यादा 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 30 सालों का यह सबसे गर्म दिन था. वहीं राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


इसके अलावा वाराणसी प्रयागराज, कानपुर, झांसी और आगरा समेत प्रदेश के करीब दर्जन भर जिलों में पारा 45 डिग्री या इससे ऊपर है. मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश में लू चलने की चेतावनी जारी की है. हालांकि 16 मई से पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में कमी आएगी और लू के प्रकोप से राहत मिल सकती है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 10-12 दिनों तक प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने बताया कि 25 मई के बाद प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना बन सकती है. फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि रविवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ
लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 136 दर्ज किया गया है.


वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हीट वेव चलने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 71 है.


प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी लू चलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 127 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लू चलने की आशंका है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 131 है.


गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 40 दर्ज किया गया है.


अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 44.6 और न्यूनतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 40 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.


मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 225 दर्ज किया गया है.


आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लू चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 120 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Wheat Export Ban: अखिलेश यादव बोले- जनता की थाली पर 'आटा माफिया' का गैरकानूनी कब्जा, बुलडोजर तैयार है ना?


Raj Thackeray Ayodhya Visit: अपर्णा यादव का राज ठाकरे पर तंज, कहा- यूपी से लौटें तो उत्तर भारतीयों पर अत्याचार ना करें