UP Weather and Pollution Report Today 21 May: यूपी (UP) में शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जगहों पर मौसम के मिजाज में बदलाव के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहाना हो गया है. इस दौरान तेज आंधी भी चली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार को भी पूर्वी के साथ-साथ पश्चिमी यूपी के जिलों में भी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 22 मई को सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीर, रामपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में भी कहीं-कहीं आंधी के साथ बारिश हो सकती है.


मौसम विभाग के अनुसार 23 मई से राजधानी लखनऊ सहित पश्चिमी और पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. 26 मई तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा. ऐसे में तापमान में गिरावट के साथ-साथ गर्मी में कमी आएगी और 'लू' चलने का भी कोई अनुमान नहीं हैं. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से खराब' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ
लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में मौसम साफ रहेगा. दोपहर के बाद आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 150 दर्ज किया गया है.


वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 88 है.


प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 115 रिकॉर्ड किया गया है.



कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 145 है.


गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 40 दर्ज किया गया है.


अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 43.5 और न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 159 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 257 दर्ज किया गया है.


आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 141 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Gyanvapi Masjid Case की सुनवाई के आदेश पर भड़के ओवैसी, बोले- सर्वे कराना ही गलत, देश का माहौल खराब करने की कोशिश


UP News: अखिलेश यादव ने की सीएम योगी की तारीफ, इस मामले में दी सरकार को बधाई