UP Weather Forecast: यूपी में गर्मी से राहत के आसार नहीं, आज 40 डिग्री पहुंच सकता है तापमान, जानें- मौसम का ताजा अपडेट
UP Weather Update: लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 163 दर्ज किया गया है.
UP Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश (UP) में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का अनुमान है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में गर्मी और तापमान का बढ़ना जारी है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा वाराणसी और झांसी में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा प्रयागराज और आगरा में 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी यूपी में मौसम साफ रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी. हालांकि कल कई जिलों में आसमान में आंशिक बादल दिख सकते हैं. लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. आने वालों दिनों में भी राज्य में मौसम शुष्क बने रहेगा. वहीं यूपी में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में मध्यम या खराब श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 163 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. कल आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 110 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. कल आंशिक बादल दिख सकते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 148 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में आज अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. कल आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 138 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 84 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 99 दर्ज किया गया है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में आज अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ' खराब' श्रेणी में 238 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम साफ रहेगा. कल आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 135 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
ओम प्रकाश राजभर और अमित शाह को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, एमएलसी चुनाव पर किया ये दावा