UP Weather Forecast: यूपी में मौसम के लेकर अलर्ट जारी, जान-माल को नुकसान पहुंचा रही है आंधी और बारिश
UP Weather Update: लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 116 दर्ज किया गया है.
UP Weather and Pollution Report Today 22 May: यूपी (UP) में शनिवार को भीषण गर्मी से राहत बरकरार रही. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आसमान में बादल छाने, धूल भरी आंधी चलने और हल्की बूंदा-बांदी से मौसम सुहाना हो गया है. अमरोहा में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत और 7 लोगों के बुरी तरह झुलसने की ख़बर है. मथुरा-जालौन में भी ओले गिरे, जबकि कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, अमरोहा में बारिश हुई. यही वजह है कि तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है और गर्मी में कमी आई है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार रविवार को लखनऊ सहित पूर्वी और पश्चिमी यूपी के जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. 25 मई तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 से 42 डिग्री तक दर्ज हो सकता है. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि रविवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 116 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 89 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम वाराणसी जैसा ही रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 115 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 103 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 41 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 41.5 और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम गोरखपुर की तरह ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 40 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 199 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 123 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP News: CM योगी ने विधायकों को दी सख्त नसीहत, कहा- 'ठेके-पट्टे, ट्रांसफर और पोस्टिंग से रहें दूर'