UP Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश (UP) में गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इस महीने के अंत तक गर्मी से राहत नहीं मिलने की संभावना है. साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के अनुसार 28 मार्च तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने का अनुमान है. वहीं तापमान लगातार सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है. इस बीच बारिश की कोई भी संभावना नहीं दिखाई दे रही है. फिलहाल प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और आने वाले दिनों में बदलाव का अनुमान नहीं है. वहीं यूपी में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है? 


लखनऊ


लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 130 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. कल आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 116 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 135 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में आज अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 143 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 83 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 39.3 और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 106 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में आज अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 216 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 129 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


योगी आदित्यनाथ आज शाम 4 बजे दूसरी बार लेंगे यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी भी होंगे शामिल


क्या केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा नहीं होंगे डिप्टी सीएम? विधायक दल की बैठक के बाद सस्पेंस बढ़ा!