UP Weather and Pollution Report Today: यूपी (UP) में आज अलग-अलग जगहों पर मौसम बदला हुआ रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में मौसम साफ रहेगा. वहीं पश्चिमी यूपी के जिलों में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. 4 से 7 मार्च के दौरान भी कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे. इस दौरान राज्य में तेज गति से हवा चलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इस बीच सुबह-शाम हल्की सर्दी महसूस की जा रही है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ


लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 111 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 166 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लखनऊ और वाराणसी की तरह यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 131 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 133 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 118 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 31.3 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 98 दर्ज किया गया है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में आज अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 143 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 227 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव का आरोप- वाराणसी में ममता बनर्जी को दिखाए गए काले झंडे, बीजेपी पर भड़के


Ayodhya News: अयोध्या में प्रशासन का 'रंग' बदलने की चर्चा, जिलाधिकारी आवास का बोर्ड भगवा से हुआ हरा