UP Weather and Pollution Report Today: यूपी (UP) में भीषण गर्मी से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) इससे आज भी राहत मिलने की संभावना नहीं है. प्रदेश के प्रयागराज और आगरा सहित कई हिस्सों में लू चलने का अनुमान है. इसके अलावा पश्चिमी यूपी के कुछ जगहों पर हल्के बादल दिख सकते हैं तो वहीं बाकी बचे दूसरे स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप निकलेगी. शुकवार को यूपी के बांदा में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अप्रैल के महीने में इतनी गर्मी बांदा में कभी भी रिकॉर्ड नहीं की गई थी.


इससे पहले 29 अप्रैल 1979 को बांदा में अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री दर्ज किया गया था, जो अब तक का सबसे ज्यादा था. यही नहीं पूरे देश के हिसाब से भी शुक्रवार को बांदा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. राजधानी लखनऊ का भी यही हाल रहा, जहां 29 अप्रैल को अब तक की सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी और अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 30 अप्रैल 1999 को 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था, जो अब तक का सबसे ज्यादा था.


कानपुर में 1973 के बाद पड़ी सबसे ज्यादा गर्मी


कानपुर में भी 1973 के बाद शुक्रवार को सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी और अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह प्रयागराज में भी तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 1999 में अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया था. झांसी में भी 2010 के बाद इतनी गर्मी पड़ी है. 12 सालों बाद दिन का तापमान 46 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. यूपी के कुल 9 शहर ऐसे हैं, जहां दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री या उसके ऊपर दर्ज किया गया है.


इस दिन से मिल सकती है गर्मी से राहत


मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक 1 मई तक फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर तैयार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभों का रुख जम्मू और कश्मीर की तरफ है. इसका असर शनिवार की शाम या रविवार से दिखना शुरू हो जाएगा. तीन और चार मई को बादल छाए रहेंगे. धूल भरी तेज हवाएं चलेंगी. कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. इससे तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होगी. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ


लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 185 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 116 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लू चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 122 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 156 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 45 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 42.4 और न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 114 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 370 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां हीट वेव चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 102 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP: 'लाउडस्पीकर' से पहले भी दूसरे राज्यों ने अपनाए हैं यूपी के ये मॉडल, जानें- कब कब हुआ है ऐसा?


Saharanpur: सड़क पर नमाज न पढ़ने देने पर लोगों ने किया बवाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात