UP Weather and Pollution Report Today: यूपी (UP) में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से राहत जारी है. मंगलवार को भी कई जगहों पर आसमान में बादल छाए रहे. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और गर्मी से राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार बुधवार को भी वाराणसी (Varanasi) और प्रयागराज (Prayagraj) सहित कई जगहों पर आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं. वहीं गोरखपुर (Gorakhpur) सहित दूसरे स्थानों पर आंधी या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक 7 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और इस बीच कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है. शनिवार के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही एक बार फिर से गर्मी का कहर शुरू हो जाएगा. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 103 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 70 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 104 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल दिखेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 82 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धूल या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 36 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 42.9 और न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 30 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 136 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल के छाए रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 155 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
CM Yogi Uttarakahnd Visit: पैतृक गांव पंचूर में अपनी मां से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ
UP NEWS: अयोध्या ने दिया सौहार्द का संदेश, राम जन्मभूमि के पुजारी सत्येंद्र दास ईद की बधाई देने पहुंचे इकबाल अंसारी के घर