UP Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश (UP) में गर्मी लगातार अपने तेवर दिखा रहा है. ऐसे में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और आने वाले दिनों में इससे राहत की कोई संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर हीट वेव (Heat Wave) यानी गर्मी की लहर चलने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिन में 11 बजे से लेकर दो बजे तक के समय को सबसे ज्यादा गंभीर बताया है. 


इस बीच यूपी में बलूचिस्तान, मध्य पाकिस्तान और थार रेगिस्तान से शुष्क हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप निकलेगी. अभी बारिश को लेकर कोई संभावना नहीं है. गौरतलब है कि अप्रैल की शुरुआत में इस गर्मी ने पिछले 25 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. वहीं यूपी में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि मंगलवार को यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ


लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हीट वेव चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 145 दर्ज किया गया है.



वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी हीट वेव चलने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 101 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हीट वेव चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 144 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हीट वेव का प्रकोप यहां भी रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 137 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 86 दर्ज किया गया है.



अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 80 दर्ज किया गया है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 256 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हीट वेव चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 142 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Gorakhpur Crime News: गोरखनाथ मंदिर में हुई घटना के आरोपी को कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा


UP BJP President: यूपी में बड़े फेरबदल की तैयारी में बीजेपी, कौन होगा अगला प्रदेश अध्यक्ष?