Uttar Pradesh Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में शनिवार यानी आज मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं कुछ इलाकों में आज पूरे दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ( IMD) द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक हिमालयी क्षेत्रो में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो गया है. इस वजह से उत्तर प्रदेश सहित हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली-एनसाईर में इसका असर पड़ रहा है. जिसके चलते बारिश की संभावना बनी हुई है वहीं तेज हवा भी चल रही है.
यूपी में अब ठंड से राहत
गौरतलब है कि यूपी और तमाम मैदानी राज्यों में ठंड अलविदा करने के मूड में नजर आ रही है. इसकी वजह अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी है. और अब दिन में अच्छी धूप खिलने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. शनिवार यानी आज उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 29 तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. चलिए जानते हैं कि आज यूपी के तमाम जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 89 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 97 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 99 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 96 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 77 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.धूप निकलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 79 दर्ज किया गया है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 82 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 96 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें