UP Weather Forecast: यूपी में गर्मी के तेवर में आई तेजी, आज से चलेगी 'लू', जानें- कब से मौसम में आ सकता है बदलाव
UP Weather Update: लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हीट वेव चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 150 दर्ज किया गया है.
UP Weather and Pollution Report Today: यूपी (UP) में गर्मी से परेशानी बढ़ती ही जा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले अगले 5 दिनों में गर्मी में और इजाफा होगा, क्योंकि इस दौरान हीट वेव (Heat Wave) चलने की संभावना है. इसकी वजह से 'लू' की मार लोगों को झेलनी पड़ सकती है. यूपी में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और 10 अप्रैल तक तापमान इसी तरह से हर रोज नए रिकॉर्ड बना सकता है. इसके बाद मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है. फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा और तेजी धूप निकलेगी. वहीं यूपी में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हीट वेव चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 150 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी हीट वेव चलने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 100 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हीट वेव चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 149 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हीट वेव का प्रकोप यहां भी रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 129 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 86 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 41.6 और न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 81 दर्ज किया गया है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 229 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हीट वेव चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 138 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Kailash Kher: जब कैलाश खेर ने सीएम योगी से कहा- हम दोनों भाई-भाई लगते हैं, तो ऐसा था उनका रिएक्शन