UP Weather and Pollution Report Today: यूपी (UP) से सर्दी लगभग समाप्त हो चुकी है, तो वहीं गर्मी की धमक शुरू हो गई है. आज भी प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित ज्यादातर शहरों में मौसम साफ रहने की संभावना है और तेज धूप निकलेगी. हालांकि कानपुर और आगरा सहित कुछ जिलों में आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच जाएगा. दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी सताने लगेगी.
इससे पहले 9 और 10 मार्च को पश्चिमी यूपी के कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. इस बीच प्रदेश के लगभग सभी शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में पहुंच गया है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 159 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 178 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 130 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 141 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 120 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 105 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में आज अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 228 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 140 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Exit Poll Result: सपा के हिस्से आ सकता है इंतजार, यूपी में फिर एक बार बीजेपी सरकार!
'मुसलमान मुझसे और मैं मुसलमानों से प्यार करता हूं', CM योगी के इस बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी