UP Weather Forecast: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के अंतिम चरण में आज प्रदेश में वोटिंग हो रही है. इसके बाद 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी, जिसके बाद पता चलेगा कि इस बार राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है. ऐसे में लोगों की नजर 10 तारीख पर टिकी है और उस दिन से संबंधित हर बात जानना चाह रहे हैं. इस मौके पर आइये हम आपको बताते हैं कि 10 मार्च के दिन मौसम कैसा रहेगा और क्या वोटों की गिनती जैसी-जैसी आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे तापमान भी चढ़ेगा.


दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से 7 मार्च यानी आज से 10 मार्च के दौरान दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में अलग-अलग दिन बारिश की संभावना जताई है. इसका असर यूपी में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 10 मार्च को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. हालांकि बारिश की संभावना नहीं है. इसके अलावा पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.


इतना रह सकता है तापमान


वहीं तापमान की बात करें तो अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में मध्यम गति की हवा चल सकती है. सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होगी, लेकिन दिन में गर्मी का एहसास होगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में रहने की उम्मीद है. दूसरी तरफ उत्तराखंड में भी 10 मार्च को मौसम साफ रहेगा, हालांकि कुछ जगहों पर आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. जबकि पंजाब में 10 मार्च को कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे तो कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022 Voting LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के दौरान सुबह 11 बजे तक 21.55 % हुई वोटिंग, सबसे ज्यादा मऊ जिले में 24.74% पड़े वोट


Assembly Election 2022: क्या है मतदाता के मन की बात, देखिए abp गंगा पर आज शाम 4 बजे से सबसे सटीक एग्जिट पोल