UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम का बदलेगा मिजाज, दो दिन छाए रहेंगे बादल, जानिए बारिश को लेकर क्या है अपडेट
उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन तक लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी, दरअसल मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज से 5 मई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश की भी संभावना है.
UP Weather Update: देश के तमाम राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश भी भयंकर गर्मी की चपेट में है. हीट वेव ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. हालांकि उत्तर प्रदेश सहित भारत के ज्यादातर राज्यों में अब लू का प्रकोप खत्म होने के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक 4 मई तक यूपी के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
यूपी में दो दिन हल्की बारिश होने की संभावना
वहीं भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 4 मई और 5 मई को कई जगहों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी हवाओं की सक्रियता ने नमी बढ़ाई है. इससे पारे में गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल चार-पांच दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. इस बीच हीट वेव भी जारी रहेगी. आइये जानते हैं कि यूपी के बड़े जिलों में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
लखनऊ
लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. मंगलवार को लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 160 दर्ज किया गय़ा है .
वाराणसी
वाराणसी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 56 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमा साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 137 है.
कानपुर
कानपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन भर आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 158 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान साफ रहेगा लेकिन कल से हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 92 है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 41.2 और न्यूनतम तापमान 28.4डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान साफ रहेगा.
मेरठ
मेरठ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.0 और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 136 है.
आगरा
आगरा में मंगलावर को अधिकतम तापमान 40.0 और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 137 है.
ये भी पढ़ें