UP Weather and Pollution Today: यूपी में मौसम ने ली करवट, पारा बढ़ने से ठंड पर लगाम, वायु प्रदूषण से नहीं मिल रही निजात
उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम में परिवर्तन हो रहा है. हालांकि आने वाले 2-3 दिनों में यूपी में तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिसकी वजह से बढ़ती ठंड से लोगों को थोड़ी सी राहत मिलेगी. इसके बाद फिर ठंड बढ़ेगी.
![UP Weather and Pollution Today: यूपी में मौसम ने ली करवट, पारा बढ़ने से ठंड पर लगाम, वायु प्रदूषण से नहीं मिल रही निजात UP Weather- Know UP top cities Lucknow, varanasi, prayagraj, gorakhpur, kanpur, ayodhya meerut agra Weather and pollution report 18 november UP Weather and Pollution Today: यूपी में मौसम ने ली करवट, पारा बढ़ने से ठंड पर लगाम, वायु प्रदूषण से नहीं मिल रही निजात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/c4423545887e1fc9f21b63fd27cd1e10_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Big Cities Weather and Pollution Report Today: पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर पड़ोसी राज्यो में भी पड़ने लगा है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम में परिवर्तन हो रहा है. हालांकि आने वाले 2-3 दिनों में यूपी में तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिसकी वजह से बढ़ती ठंड से लोगों को थोड़ी सी राहत मिलेगी. इसके बाद फिर से ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के अंत तक बेहद सर्दी पड़ने की संभावना है. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भी कुछ ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा. पिछले दिनों की तुलना में सभी जगहों के मौसम के तापमान में वृद्धि हुई है. देखते हैं यूपी के बड़े शहरों के मौसम का हाल...
लखनऊ
बुधवार की तुलना में लखनऊ में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. आर्द्रता 66 से 81 प्रतिशत रह सकता है. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब है और 286 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में मिनिमम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. आज मैक्सिमम तापमान 28 और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. हालांकि बाद में मौसम साफ हो जाएगा. बारिश की संभावना नहीं है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 298 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में पारा बढ़ा है. आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में है और 307 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है. मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 398 है जो बेहद खराब मान जाता है.
गोरखपुर
गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. एक्यूआई खराब स्तर पर 247 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. एक्यूआई 263 रिकॉर्ड किया गया है.
मेरठ
मेरठ में आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में बादल छाए रहेंगे और धूंध भी रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 315 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा के तामपान में बढ़ोतरी हुई है. आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 324 है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)