UP Weather News: हफ्तों बाद एक बार फिर प्रचंड गर्मी और झुलसा देने वाली धूप से पूर्वांचल सहित काशी की जनता बेहाल नजर आ रही है. सुबह 10:00 बजे के बाद से ही ग्रामीण क्षेत्र के अलावा काशी के प्रमुख शहरों पर भी इसका साफ असर देखा जा रहा है. रिकॉर्ड स्तर पर तापमान के अलावा धूप का असर इतना है कि लोग दोपहर के समय अपने घरों में दुबकने के लिए भी मजबूर हैं.  वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार गर्मी का अधिक प्रभाव देखा गया है. आने वाले कुछ समय तक अभी गर्मी का असर जारी रहेगा. हालांकि मानसून अपने सामान्य समय अनुसार ही पूर्वांचल में दस्तक देगा जिसके बाद गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है.

 

BHU के प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि कुछ दिन पहले वाराणसी को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर से तापमान बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. वर्तमान समय में वाराणसी और आसपास के जनपद का अधिकतम 46 -47 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा  है. अभी आने वाले 15 जून तक गर्मी का असर बरकरार रहेगा. कुछ दिनों तक इससे राहत नहीं मिलने वाली लेकिन मानसून अपने निर्धारित समय से ही पूर्वांचल सहित वाराणसी पहुंचने वाला है. अनुमान के मुताबिक जून के तीसरे - चौथे  सप्ताह में वाराणसी सहित आसपास के जनपद में बारिश हो सकती है. फिलहाल अभी कुछ दिनों तक प्रचंड गर्मी और धूप का असर देखा जाएगा.

 

गर्मी से राहत की आस में बैठे लोग

वाराणसी जनपद में लोगों का कहना है कि इस बार गर्मी ने काफी बेहाल कर दिया. सभी प्रकार के आधुनिक यंत्र और राहत व्यवस्थाएं भी उन्हें गर्मी से निजात नहीं दिला पाई. धूप का असर इतना है कि लोग 10:00 बजे से 4:00 बजे तक सड़कों पर निकलने से पूरी तरह परहेज करते नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का यह भी मानना है की बड़ी संख्या में वृक्षों के काटने की वजह से  धूप और गर्मी ज्यादा परेशान कर रही है. पेड़ की वजह से लोगों को छाव मिलते थे जो इस बार दुर्लभ नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोगों की सारी उम्मीदें अब मानसून पर टिकी हुई है और काशी वाले अलग-अलग तरीकों से अच्छी बारिश होने के उपाय भी अपनाना शुरू कर चुके हैं.