UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में गुरुवार की सुबह बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया. वाराणसी (Varanasi), चंदौली, गाजीपुर (Ghazipur) और जौनपुर (Jaunpur) में हल्की बारिश (Rain) ने ठंड बढ़ा दी. मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के बाद पूर्वांचल (Purvanchal) में ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया था. हल्की बारिश के बाद बढ़ते प्रदूषण से भी लोगों को निजात मिला है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह से आसमान में बादल छाए रहे.


यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठिठुरन


वाराणसी का न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. मौसम में परिवर्तन के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाराणसी और आसपास जनपद में हवाएं भी चलेंगी. बीते दिनों ठंड की दस्तक के साथ वाराणसी में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया था. आज सुबह हल्की बारिश की वजह से प्रदूषण का स्तर कम हो गया. वायु की गुणवत्ता में सुधार के संकेत देखे गए.


वाराणसी की वायु गुणवत्ता में सुधार के संकेत


अर्दली बाजार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 99, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का 95, भेलुपुर का 129 और मलदहिया का 142 रिकॉर्ड किया गया है. आज की हल्की बारिश किसानों के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जा रही है. उत्तर भारत में तापमान गिरने के साथ-साथ अब ठंड का असर देखा जा रहा है. अनुमान लगाया गया है कि अगले कुछ घंटों में बारिश की वजह से ठिठुरन बढ़ सकती है. प्रदेश के कई जिलों में हल्की और भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने पूर्वांचल के 30 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.


UP News: बारिश से गल्ला मंडी के व्यापारियों को भारी नुकसान, खुले आसमान के नीचे रखा हजारों क्विंटल धान भीगा