Kanpur News: कानपुर में झमाझम बारिश ने बढ़ाया खतरा, ये वायरल वीडियो देखकर चौंक गए लोग
Kanpur Today News: कानपुर में तेज बारिश के दौरान लोगों को नगर निगम की बदइंतजामी की मार झेलनी पड़ी. कुछ देर हुई बारिश ने निगम की सफाई अभियान के दावों का पोल खोल कर रख दिया.
Rain in kanpur: कानपुर में आज बुधवार (26 जून) को झमाझम बारिश ने पूरे शहर को सराबोर कर दिया. शहर का कोई भी इलाका और कोना ऐस बारिश से अछूता नहीं रहा, लेकिन कानपुर में हुई इस तेज बारिश के दौरान एक ऐसा अजब वीडियो देखने को मिला जो सड़कों पर गुजर रहे राहगीरों को चौंका दिया और एक राहगीर ने इस का आवेदन बना लिया.
दरअसल तेज बातिश और आंधी के दौरान सड़क के एक मेन होल का ढक्कन इस कदर हवा के दबाव के चलते जमीन से ऊपर उठ रहा था की मानों जमीन पर लगा नाले का ये ढक्कन सांसे ले रहा हो. वायरल वीडियो के दौरान लोग सड़कों पर कुछ देर के लिए ठहर गए और किसी हादसे का डर उन्हें सड़क पर सता रहा था. तेज बारिश के दौरान वायरल हुए अजीब वीडियो देखने में भले ही आपके मनोरंजन को बढ़ा रहा हो, लेकिन ये किसी खतरे की निशानी से कम नहीं है.
कानपुर में बारिश के दौरान कचहरी के पास सीवर के मेनहोल का ढक्कन का अजीब वीडियो वायरल....डर की वजह से लोगो अपने वाहन किया खड़े।#kanpur pic.twitter.com/kPgMVNuzRC
— vikash dhiman (@VikasdhimanABP) June 26, 2024
बारिश में खुला नाला का ढक्कन
कानपुर कचहरी रोड का ये वीडियो बताया जा रहा है, जिसे वीआईपी रोड का हिस्सा भी कहा जाता है. क्योंकि सारे वीआईपी कार्यालय और ज्यादातर वीआईपी घर भी यहीं बने हैं और सभी इसी रोड के आस पास से गुजरते भी हैं. रोड पर नाले के ढक्कन का गैस के प्रेशर से ऊपर नीचे उठना इस बार का इशारा कर रहा है कि शहर में बरसात से पहले भूमिगत नालों, नालियों और वाटर लाइन साफ नहीं कराया गया है, जिसके चलते इन लाइनों में सील्ट ,कचड़ा, भरा हो सकता है, जिसके चलते पानी बरसने से नालों में गैस बन रही है और जिसके प्रेशर से नाले के भारी भरकम ढक्कन हवा में सांस लेते दिख रहे हैं.
मानसून से पहले नालों की सफाई जरूरी
अभी पहली बारिश शहर में पूरी तरह से हुई है और अभी मानसून अपने पूरे रुआब पर नहीं आया. अगर नाले में सिल्ट और कचड़ा जमा है, जो ऊपर से दिखाई नहीं दे रहा है तो नगर निगम को इस अनजान खतरे को अभी से भांप लेना चाहिए, वरना बरसात के दौरान किसी बड़े हादसे में बड़ा नुकसान हो सकता है. अंदाज नाले और नालियों में सिल्ट के कारण और कचड़े फेस होने के चलते पानी को पूरा फ्लो नहीं मिल रहा और वो अंदर ही अंदर गैस बना रहा है, या फिर पानी का ओवर फ्लो इस ढक्कन को एक प्रेशर से ऊपर नीचे कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Agra News: आगरा के मर्चेंट नेवी अफसर की चीन में मौत, शव के इंतजार में परिवार, पीएम मोदी से लगाई गुहार