Lucknow Traffic Rules In Summer: उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी की मार झेल रहा है. इस वक्त नौतपा के कारण गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. इस कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों की सहूलियत को देखते हुए लखनऊ के नगर आयुक्त ने ट्रैफिक सिग्नल दिन में 1:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक "येलो" रखने के निर्देश दिए हैं,  यानी कि सिर्फ आप आगे-पीछे खुद देखकर आगे बढ़ सकते हैं. नगर आयुक्त की तरफ से ये भी दिशा निर्देश दिया गया है कि किसी भी सम्मेलन या कार्यक्रम की अनुमति सिर्फ सुबह और शाम के लिए ही दी जाएगी.


लखनऊ में पारा लगातार नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है. लगातार चार दिनों से पारा 43 डिग्री के ऊपर पाया जा रहा है. इस दौरान दो पहिया चालकों से लेकर ई-रिक्शा और ऑटो, टेंपो पर चढ़ने वाले लोग चौराहे पर सिग्नल में भीषण गर्मी के कारण रुकने पर काफी तकलीफ का सामना कर रहे हैं. लोगों की सहूलियत को देखते हुए लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने दोपहर में "एक से चार बजे" तक ट्रैफिक सिग्नल पर "येलो लाइट" चालू रखने का निर्देश दिया है.


ये दिशा निर्देश भी हुए जारी


धूप से बचने के लिए लोगों को छाता लेकर चलने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही जगह-जगह पर कूलिंग स्टेशन बनाने को कहा गया है. इसके साथ ही खुले में कार्य करने वालों के लिए उनके काम करने के समय में परिवर्तन करने को कहा गया है. इसके साथ ही शहर में भीड़ भाड़ वाले महत्वपूर्ण स्थान पर ओआरएस काउंटर बनाए जाने की बात कही गई है. कूड़े वाली गाड़ियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का खाका तैयार हुआ है.


गर्मी को लेकर ट्रैफिक सिग्नल फ्री


तपती सड़कों पर सबसे ज्यादा परेशानी चालकों को रेड लाइट ट्रैफिक पर होती है. क्योंकि ट्रैफिक सिग्नल पर गर्मी से चालक बेहाल हो जाते हैं. तेज धूप के कारण ट्रैफिक पर इंतजार करना काफी मुश्किल का काम होता है. अब ऐसे में प्रशासन की तरफ से अनोखी पहल की गई है. सभी ट्रैफीक सिगनलों को फ्री कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें: संगम नगरी में हीटवेव के कहर से चपेट में आए कई लोग, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या