Weather Update: अलीगढ़ में आफत की बारिश, किसानों की फसलों पर पड़े ओले, बदला मौसम
Aligarh Weather News: अलीगढ़ में मौसम की बेरुखी किसानों पर भारी पड़ रही है. बेमौसम बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. इससे एक तरफ फसलों को नुकसान की आशंका से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आईं हैं.
Aligarh Rain News: अलीगढ़ में चिलचिलाती गर्मी के बीच बेमौसम हुई बारिश ने अन्नदाता के चेहरे पर चिंता की लकीरें लाकर खड़ी कर दी है. इसके बाद अन्नदाता परेशान नजर आ रहे हैं, जहां एक ओर खेतों में फसल खड़ी हुई है तो वहीं दूसरी ओर अचानक हुई बेमौसम बारिश के साथ आसमान से तेज हवाओं के साथ ओले बरसने की तस्वीर सामने आने के बाद फसलों को नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है.
अलीगढ़ में कई दिनों से तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. लगातार 12 मई की शाम से मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा है. वहीं देर रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश के बाद 13 मई को हल्के बादल छाए रहे. शाम को कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई शाम करीब पौने पांच बजे आसमान से अचानक बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई. देर शाम से शुरू हुई बारिश अंधाधु ओलावृष्टि में तब्दील हो गई. आसमान से ओले बरसने के बाद किसानों के साथ अब जनता ने भी घर पर रहना महफूज समझा.फसलों की अगर बात कही जाए तो फसलों में किसानों को काफी नुकसान बताया जा रहा है.
बेमौसम बारिश से किसान परेशान
टिकेट गुट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूदेव प्रसाद शर्मा से जब बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अचानक दो दिन से मौसम खराब चल रहा था, देर रात थोड़ी बूंदाबांदी हुई. उसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले बरसने लगे. जिससे किसानों को काफी नुकशान हुआ है. जल्द ही किसानों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर अधिकारियों से बातचीत की जाएगी और किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा.
अब देखना होगा किसानों को कोई अधिकारियों की तरफ से मदद देने के लिए फसलों का सत्यापन कराया जायेगा या फिर नहीं फिलहाल, तेज बारिश और ओले बरसने के बाद भी मौसम में गर्माहट बनी हुई है और एक बार फिर गर्मी अपना सितम ढाहती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: राजा भैया ने दिया झटका, धनंजय सिंह ने दी राहत, BJP के लिए यूपी की तीन सीटों पर अब क्या होगा?