Prayagraj Weather Updates: संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. यहां पिछले कई दिनों से तापमान लगातार 48 डिग्री का आंकड़ा पार कर जा रहा है. बीते 24 घंटों में यहां का अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. प्रयागराज में मई महीने में इतना तापमान इससे पहले कभी रिकॉर्ड नहीं किया गया. रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने यहां आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है. 


आसमान से बरस रही आग के चलते पुलिस महकमे के एक सब इंस्पेक्टर समेत कई लोग मौत का शिकार हो चुके हैं. इसके अलावा रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग हीट स्ट्रोक का शिकार होकर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. किसी को बुखार आ रहा है तो किसी को चक्कर. किसी का ब्लड प्रेशर लो हो रहा है तो कोई डिहाइड्रेशन का शिकार है. किसी का सिर दर्द हो रहा है तो किसी को स्किन की प्रॉब्लम हो गई है.


गर्मी से लोग बेहाल


हीट स्ट्रोक के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है. अस्पतालों के वार्ड मरीजों से भर गए हैं. रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर ओपीडी तक मरीज भरे पड़े हुए हैं. प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू डिविजनल हॉस्पिटल ने हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए दो वार्ड रिजर्व कर दिए हैं. बच्चों के लिए एक अलग एक एसी वार्ड बनाया गया है. अस्पताल परिसर में जगह-जगह गर्मी के लक्षण और बचाव के जागरूकता वाले पोस्टर लगाए गए हैं. इसके अलावा मरीजों को ओआरएस के पाउच दिए जा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन काउंटर हाल में चार बड़े कूलर लगा दिए गए हैं. इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड में पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ा दी गई है.


''मरीजों को बेहतर इलाज के पुख्ता इंतजाम''


हॉस्पिटल के मैनेजर डॉ ज्ञानेंद्र पांडेय के मुताबिक गर्मी के चलते मरीजों की संख्या जरूर बढ़ी है लेकिन, अस्पताल में इसके लिए पहले से तैयारियां कर रखी थी. उनका दावा है कि अस्पताल में हीट स्ट्रोक के मरीजों को बेहतर इलाज के पुख्ता इंतजाम है. हालांकि उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग बेहद जरूरी होने पर ही दोपहर के वक्त घरों से बाहर निकले और अगर निकलना भी पड़े तो पूरी तरह एहतियात बरतें.


ये भी पढ़ें: IN Pics: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले गीता प्रेस की धार्मिक किताबों की बढ़ी मांग, टूटा रिकॉर्ड