UP Weather Update: दिसंबर का महीना शुरू होते ही यूपी में बढ़ी सर्दी, कई जिलों में छाया घना कोहरा
UP Weather: मौसम विभाग ने एक दिसंबर को प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रात के समय कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. हालांकि दो और तीन दिसंबर को लेकर कोई चेतावनी नहीं है.
UP Weather News: दिसंबर का महीना शुरू हो गया है, और ठंड ने भी अपने तेवर तेज कर लिये हैं. आईएमडी फॉरकास्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और कहीं-कहीं पर सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने एक दिसंबर को राज्य के तराई क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 दिसंबर तक अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना जताई हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, खेरी, बहराइच, श्रवस्ती, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में एक दिसंबर को देर रात कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. यूपी के दोनों मौसम मंडलों में छिटपुट स्थानों पर हल्का मध्यम कोहरा तथा पश्चिम यूपी के एक दो स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा.
आईएमडी फॉरकास्ट के मुताबिक, प्रयागराज का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, बहराइच का 11.8 डिग्री सेल्सियस, फुर्सतगंज का 21.8 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 12 डिग्री सेल्सियस, झांसी 11 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में 12.4 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ का 12 डिग्री सेल्सियस और मेरठ का 20.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. आने वाले दिनों में पड़ने वाली ठंड को देखते हुए लोगों से गर्म कपड़े पहनने और ठंड से बचाव की सलाह दी गई है.
इधर, सर्दी और कोहरे के संभावित प्रकोप को देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड घटाई गई है. यमुना विकास प्राधिकरण ने 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक नई स्पीड लिमिट लागू करने निर्णय लिया है. इससे सर्दी के दिनों में कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों में कमी लाइ जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'दलित-मुस्लिम होता तो काले पानी की सजा होती', दारोगा के कथित वायरल ऑडियो पर भड़के चंद्रशेखर आजाद