UP Top Cities Weather and Pollution Report of December: दिसंबर के महीने में देश की राजधानी दिल्ली सहित सभी राज्यों के मौसम में काफी परिवर्तन होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी मौसम में बहुत बदलाव होगा. इस महीने में कई दिन आसमान में बादल छाए मिलेंगे तो वहीं कोहरा-धुंध का भी कहर दिखेगा. इसे अलावा कई दिन बारिश होने की संभावना है, साथ ही जोरदार ठंड पडे़गी. दिसंबर के शुरुआत में ही इसका असर देखने लगेगा. फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इस महीने में धूप भी खिलेगी, बादल भी छाए रहेंगे, कोहरा और धुंध की वजह से दृश्यता भी कम होगी तो वहीं जोरदार बारिश भी होगी, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी. इस महीने में अधिकतम तापमान कई शहरों में 20 के आसपास पहुंच जाएगा तो वहीं न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाने की संभावना है. आइये जानते हैं कि यूपी के बड़े शहरों में दिसंबर के महीने में मौसम कैसा रहेगा?


लखनऊ


सबसे पहले लखनऊ में आज मौसम का मिजाज कैसा है ये जान लेते हैं. आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह कोहरा और धुंध छाई हुई है. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. लेकिन आने वाले दिनों में आसमान में बादल छा रहेंगे और बारिश की संभावना है. वहीं इस महीने में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. आज लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक 294 दर्ज किया गया है.


वाराणसी
वाराणसी में दिसंबर के महीने में मैक्सिमम तापमान 22 और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. कोहरा और धुंध का कहर रहेगा. इस महीने में कई दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और बारिश भी होगी. वाराणसी में 13 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई जा रही है. जोरदार ठंड पड़ने का भी अनुमान है. आज मैक्सिमम तापमान 27 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्तर पर 301 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लेकिन इस महीने में अधिकतम तापमान गिरकर 22 औ न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक आ जाने का अनुमान है. आज, 2, 3, 4, 5, 6, 10, 13, 14 तारीख को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध रहेगी और जोरदार ठंड पड़ने वाली है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 274 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो इस महीने के अंत तक ये गिरकर 22 और 9 डिग्री सेल्सियस तक हो जाने की संभावना है. कई दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. 2, 3 12 और 20 तारीख को बारिश की संभावना है. इस महीने में कानपुर में भी जोरदार ठंड पड़ेगी. कोहरा और धुंध का काफी असर देखने को मिलेगा. आज कानपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 279 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में आज मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं पूरे महीने की बात करें तो अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इसके अलावा 12 और 13 तारीख को बारिश होने की भी संभावना है. हालांकि कई दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और कोहरे और धुंध का भी असर रहेगा. इन सबकी वजह से गोरखपुर में अच्छी-खासी ठंड पड़ने वाली है. आज एक्यूआई खराब स्तर पर 291 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में दिसंबर के महीने में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने की संभावना है. कई दिन आसमान में बादल दिखेंगे और 3 और 12 तारीख को बारिश की भी संभावना है. इस बीच पूरे महीने कोहरा और धुंध का भी असर देखने को मिलेगा. ठंड काफी बढ़ जाएगी. अयोध्या में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज भी बादल छाए रहेंगे. एक्यूआई 280 दर्ज किया गया है.


मेरठ


आज मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां दिसंबर के महीने में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक आ जाने की उम्मीद है. आसमान में कई दिन बादल छाए रहेंगे लेकिन 12 और 14 तारीख को बारिश हो सकती है. इसकी वजह से ठंड बढे़गी. आज एक्यूआई 208 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में आज मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिसंबर के महीने में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. कोहरा और धूंध का असर हर दिन देखने को मिलेगा. महीने में कई दिन आसमान में बादल दिखेंगे और बारिश हो सकती है. 2 और 12 तारीख की बारिश की संभावना है. आज एक्यूआई 304 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: राजा भैया को पहचानने से इनकार क्यों कर रहे हैं अखिलेश यादव?


UP Assembly Election 2022: क्या अखिलेश की साइकिल पर सवाल होंगे राजा भैया? ‘सपा’ शासनकाल में रह चुके हैं खाद्यान मंत्री