UP Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में लोग भीषण ठंड का सामना कर रहे हैं. इसके साथ ही घना कोहरा छाने की वजह से परेशानी और बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिनों में घने कोहरे के साथ-साथ जोरदार ठंड पड़ेगी. आने वाले हफ्ते के बाद में ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. इस बीच प्रदेश के ज्यादातर शहरों में औसत अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. 


इस समय पश्चिमी यूपी में सबसे ज्यादा ठंड और कोहरे का कहर देखा जा रहा है. पश्चिमी यूपी के अधिकतर जिलों में बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में इसका असर देखा जाएगा. इस दौरान कुछ जगहों पर बादल भी छाएंगे तो कहीं-कहीं मौसम साफ रहेगा. दूसरी तरफ प्रदेश में वायु प्रदूषण एक बार फिर से खराब होने लगा है. यूपी के ज्यादातर शहरों में एक्यूआई खराब श्रेणी में पहुंच गया है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के कुछ बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ


लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 218 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध रहने के बाद दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 246 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह में कोहरा दिख रहा है, लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 210 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और बाद में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 236 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां घना कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 145 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 21.3 और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धूप निकलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 145 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में आज अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. भीषण ठंड पड़ने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 228 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध रहने के बाद मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 306 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Corona Update: यूपी में कोरोना के 14765 नए मामले, लखनऊ में एक्टिव केस 10 हजार के पार


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी और RLD की तरफ से पहली लिस्ट जारी, 29 उम्मीदवारों को दिया टिकट