UP Weather & Pollution Update: उत्तर प्रदेश में भी भयंकर ठंड़ पड़ रही है. वहीं घने कोहरे ने भी लोगों को परेशानी बढ़ाई हुई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि प्रदेश में अगले कुछ और दिन घना कोहरा और गलन वाली ठंड़ बनी रहेगी. आने वाले हफ्ते के बाद में ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. इस बीच प्रदेश के ज्यादातर शहरों में औसत अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. 


वहीं मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है साथ ही दूसरा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा है. इस वजह से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रात के समय भीषण पाला पड़ने के आसार है. हालांकि इस सप्ताह प्रदेश के मध्य क्षेत्र में आसमान साफ रहने से बारिश के आसार नहीं हैं.


लखनऊ


लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 248 दर्ज किया गया है..


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध रहने के बाद दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 251 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 19.0 और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह में कोहरा दिख रहा है, लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 223 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 20 डिग्री न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और बाद में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 243 है.






 


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां घना कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 176 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 19.0 और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धूप निकलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणीम में 167 दर्ज की गई है


मेरठ


मेरठ में आज अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 7डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन में धूप रहेगी हालांकि ठंड का सितम जारी रहेगा. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 191 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध रहने के बाद बादल छाए रहेंगे. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 306 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: SP मुख्यालय में भीड़ जुटाने पर EC का कड़ा एक्शन,  SHO सस्पेंड लेकिन बड़े नेताओं पर कार्रवाई नहीं 


Bihar News: कोरोना को 'भगाने' के लिए मुजफ्फरपुर में लोगों ने किया हवन, कहा- वैज्ञानिक फेल, साइंस पर हमें भरोसा नही