UP Weather Report Today: यूपी में चलेगी सर्द हवाएं, पारा गिरने का सिलसिला जारी, प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता
यूपी के अलग-अलग शहरों में तापमान-प्रदूषण के स्तर में बदलाव हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर पड़ने वाली तेज बर्फबारी की वजह से उत्तर प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिलेगा और सर्द हवाएं चलेगी.
UP Big Cities Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में पारा गिरने का सिलसिला शुरू हो चका है और प्रदेश के अलग-अलग शहरों में तापमान और प्रदूषण के स्तर में बदलाव हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान पहाड़ों पर पड़ने वाली तेज बर्फबारी की वजह से उत्तर प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिलेगा और सर्द हवाएं चलेगी. आइये जानते हैं कि यूपी के इन बड़े शहरों में आज मौसम और प्रदूषण के क्या परिवर्तन देखने को मिल सकता है?
लखनऊ
लखनऊ में तापमान स्थिर है. सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बादल के भी छाए रहने का अनुमान है. दृश्यता कम होगी. मौसम में 63 से 82 प्रतिशत तक नमी बनी रहेगी. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' है और 303 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
शहर में सोमवार को मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बादल के भी छाए रहने का अनुमान है. दृश्यता कम होगी. बारिश की संभावना नहीं है. वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्तर पर 316 रिकॉर्ड किया गया है.
प्रयागराज
प्रयागराज में तापमान परिवर्तन हुआ है. आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बादल के भी छाए रहने का अनुमान है. दृश्यता कम होगी. एक्यूआई 276 दर्ज किया गया है.
कानपुर
कानपुर में आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा और धूंध रहेगी. कानपुर की वायु गुणवत्ता खराब है और 278 रिकॉर्ड किया गया है.
गोरखपुर
गोरखपुर में आज का मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में हलके बादल छाए रहेंगे और धूंध भी रहेगी, जिसकी वजह से दृश्यता कम होगी. बारिश की संभावना नहीं है. एक्यूआई बहुत खराब स्तर पर 307 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में आज का मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है. प्रदूषण खराब स्तर पर 271 दर्ज किया गया है.
मेरठ
मेरठ का मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में हलके बादल छाए रहेंगे और धूंध भी रहेगी, जिसकी वजह से दृश्यता कम होगी. वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्तर पर 302 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा शहर की मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में हलके बादल छाए रहेंगे और धूंध भी रहेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब स्तर पर 303 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: अमित शाह पर अखिलेश यादव का तंज- BJP ने 'जैम' भेजा तो हम उनके लिए 'बटर' भेज रहे हैं
क्या बदल जाएगा आजमगढ़ का नाम? अखिलेश यादव के गढ़ में CM योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत