UP Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश (UP) में बुधवार को हुई बारिश के बाद एक बार फिर से ठंड से ठिठुरन बढ़ गई है. इस बीच प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. इसकी वजह से सुबह-शाम ठंड महसूस की जा रही है तो वहीं धूप निकलने की वजह से दिन में ठंड कम महसूस हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अभी सुबह-शाम कोहरे का भी असर देखने को मिलेगा. आने वाले दिनों में धीरे-धीरे ठंड और कोहरे का असर कम होने लगेगा और धूप निकलने से गर्मी का एहसास बढ़ने लगेगा.
मौसम विभाग के अनुसार आज ज्यादातर शहरों में मौसम के साफ रहने की संभावना है. साथ ही तेज हवा चलने का भी अनुमान है. 25 से 35 किलीमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इससे पहले राज्य के तीन से चार जिलों में बुधवार को सामान्य से तेज बारिश हुई. वहीं कुछ स्थानों पर बादल छाए रहे और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई. बारिश की वजह से ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण में सुधार हुआ है और मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में धुंध और कोहरा छाया रहेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 184 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 173 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा, लेकिन बाद में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 172 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 124 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाने के बाद दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 184 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 21.1 और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धूप निकलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 202 दर्ज किया गया है और 'खराब' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में आज अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा छाने के बाद दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 249 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाने के बाद दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 143 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-