UP Weather and Pollution Report Today: यूपी (UP) के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तापमान बढ़ेगा. इसकी वजह से ठंड से राहत मिलना जारी रहेगा. दूसरी तरफ कोहरे का प्रभाव भी कम होता जा रहा है. हालांकि सुबह-शाम अभी ठंड महसूस की जाएगी. वहीं मौसम विभाग ने इस हफ्ते बादल के छाए रहने की संभावना भी जताई है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के इन बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ


लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 215 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में हल्का कोहरा और दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 206 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 190 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कोहरा और दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 210 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कोहरा, बाद में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 198 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 24.7 और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. धूप निकलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 176 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में आज अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 237 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 188 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: झांसी में अखिलेश यादव का एलान- सपा सरकार बनी तो गरीबों को देंगे पौष्टिक आहार, घी और सरसों का तेल


UP Election: यूपी चुनाव के बीच राजा भैया की पार्टी को लगा बड़ा झटका, केशव प्रसाद मौर्य की भी बढ़ेगी मुश्किल