UP Weather Report: यूपी में सर्दी होने लगी है बेअसर, चढ़ने लगा है तापमान, जानें- आज के मौसम का पूरा हाल
UP Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 18 फरवरी को यूपी (UP) के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. जबकि 21 और 22 फरवरी को प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
UP Weather and Pollution Report Today: यूपी (UP) में मौसम के साफ होने और धूप निकलने का सिलसिला जारी है. वहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज भी लगभग सभी जगहों पर अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा, लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाएगा.
मौसम विभाग के मुताबिक 18 फरवरी को यूपी के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. जबकि 21 और 22 फरवरी को प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जा रही है. दूसरी तरफ मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले पांच दिनों तक पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के इन बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है.
लखनऊ
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कोहरा दिखेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 147 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 169 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह में कोहरा छाने के बाद दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 146 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कोहरा और दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 165 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कोहरा, लेकिन बाद में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 135 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 24.8 और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 123 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में आज अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी दिन में मौसम साफ रहेगा. लेकिन उससे पहले सुबह में हल्का कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 141 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 199 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP News: कुशीनगर में कुंआ ढहने से 13 की मौत, कई घायल, शादी की रस्म के दौरान हुई घटना