UP Weather and Pollution Report Today: यूपी (UP) में धीरे-धीरे सर्दी और कोहरे का असर खत्म हो रहा है. इस बीच प्रदेश के ज्यादातर शहरों में जहां अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहंच गया है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकार्ड हो रहा है. दूसरी तरफ एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार कल से यानी 19 फरवरी से अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है. 21 और 22 फरवरी को बारिश का भी अनुमान है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के इन बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है.


लखनऊ


लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कोहरा दिखेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 112 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में हल्का कोहरा और बाद में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 100 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 100 रिकॉर्ड किया गया है.



कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कोहरा, लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 125 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 106 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 25.8 और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 101 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.



मेरठ


मेरठ में आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 168 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 192 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: सीएम योगी की माफियाओं की चेतावनी, कहा- सारे बुलडोजर मरम्मत कराए जा रहे हैं


UP Election 2022: चौथे चरण में सबसे ज्यादा आपराधिक छवि के उम्मीदवार, जानिए- किस पार्टी में कितने दागी?