UP Weather Report: यूपी में चढ़ रहा है पारा, कल से गरजेंगे बादल और तेज हवा का रहेगा प्रकोप
UP Weather Update: IMD के अनुसार कल से मौसम करवट लेगा और पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगेगा. 24 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रदेश में रुक-रुककर बारिश होगी और तेज हवा चलेगी. इससे ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है.
UP Weather and Pollution Report Today: यूपी (UP) में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार हवाओं की रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है. वहीं कल से मौसम करवट लेगा और पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगेगा. मौसम विभाग के मुताबिक कल से यानी 24 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रदेश में रुक-रुककर बारिश होगी और तेज हवा चलेगी.
इसकी वजह से ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. दूसरी तरफ तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है. कई जिलों में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने की संभावना है. 27 फरवरी से मौसम साफ रहेगा और गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा. आइये जानते हैं कि आज यूपी के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 107 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 102 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 99 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. साथ ही तेज हवाएं चलेंगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 119 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 112 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 27.7 और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 109 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में आज अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 117 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 97 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
EC New Guidelines: अब पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगी चुनावी रैलियां और जनसभाएं, चुनाव आयोग ने दी इजाजत
UP Election 2022: यूपी में मुस्लिमों को बीजेपी ने क्यों नहीं दिया टिकट? अमित शाह ने दिया यह जवाब