UP Weather and Pollution Report Today: कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश में बेमौसम बरसात ने गलन बढ़ा दी है. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से अगले 2 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ-साथ ओले गिरने की भी संभावना है. यही कारण है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में बेहद ठंड पड़ने वाली है और तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है.


मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में शीत लहर की भी संभावना बनती दिख रही है. लखनऊ सहित कई जिलों में 30 जनवरी तक भीषण ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण दिन के तापमान में सामान्य से दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण रात में ठंड कम होगी. दूसरी तरफ बारिश की वजह से वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है और ज्यादातर जिलों में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के इन बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


लखनऊ


लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 167 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 159 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 136 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 148 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 179 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 18.1 और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 166 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में आज अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बारिश के साथ-साथ ओले गिरेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 99 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 98 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election: ओपिनियन पोल में इस पार्टी की बन रही सरकार, पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार किस दल को नफा-नुकसान जानिए समीकरण


समाजवादी पार्टी के नेता Azam Khan की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, चुनाव प्रचार के लिए मांगी अंतरिम जमानत