UP Weather Report: यूपी में 'कोल्ड डे' की वजह से छूट रही है कंपकंपी, जानें- कब तक मिलेगी राहत
यूपी में 20 जनवरी से एक बार फिर मौसम बदलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 21 से 23 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई है. इसके बाद लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है. कोहरे-प्रदूषण से भी परेशानी बढ़ी हुई है.
![UP Weather Report: यूपी में 'कोल्ड डे' की वजह से छूट रही है कंपकंपी, जानें- कब तक मिलेगी राहत UP Weather Report: today weather and pollution report of up, lucknow,varanasi,prayagraj,kanpur,gorakhpur,ayodhya,meerut,agra, today cold day and fog increased UP Weather Report: यूपी में 'कोल्ड डे' की वजह से छूट रही है कंपकंपी, जानें- कब तक मिलेगी राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/19c5ead18599a9639853ad338ae8205a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में इस समय ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिन इसमें अभी राहत नहीं मिलेगी. 20 जनवरी से एक बार फिर मौसम बदलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 21 से 23 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई है. इसके बाद लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है. दूसरी तरफ कोहरे और प्रदूषण से भी लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. इस समय यूपी में कई जगहों पर कोल्ड डे है और बहुत ठंड पड़ रही है.
जानें, आज यूपी के कुछ बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
लखनऊ
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ होने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 247 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. घना कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 280 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी घना कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 273 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. घना कोहरा छाया रहेगा, इसके अलावा कोल्ड डे का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 274 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 165 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 20.8 और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा और धूप निकलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 169 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में आज अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. घना कोहरा छाने के साथ-साथ कोल्ड डे रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 312 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. घना कोहरा छाने के साथ-साथ यहां भी कोल्ड डे रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 326 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)