UP Weather: भीषण गर्मी के बीच यूपी में 50 के करीब पहुंचा पारा, इन 6 जिलों में 47 के पार
UP Weather Update: पूरे उत्तर भारत में बीते कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. इस गर्मी के बाद अब उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है.
UP Weather News: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है. यूपी में मंगलवार को कई जगहों पर पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है. वहीं राज्य के 6 से ज्यादा जिलों में पारा 47 डिग्री के करीब पहुंच गया. राज्य में सबसे ज्यादा तापमान झांसी में रिकॉर्ड किया गया है. झांसी में तापमान 49 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
उत्तर प्रदेश में झांसी के बाद सबसे ज्यादा तापमान आगरा में रिकॉर्ड किया गया है. आगरा में मंगलवार को तापमान 48.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं राज्य के कानपुर में 47.6, वाराणसी में 47.6, फतेहपुर में 47.2, ओराय में 47.2 और प्रयागराज में 48.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं आईएमडी के ओर से आगे आने वाले कुछ दिनों तक कोई भी राहत मिलने की संभावना नहीं जताई गई है.
भीषण गर्मी के कारण मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में इस वक्त जानलेवा गर्मी और लू का प्रकोप देखा जा रहा है. विभाग का कहना है कि ऐसे में लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
लोगों को दी ये सलाह
डॉक्टरों का कहना है कि खुद को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं. इसमें नींबू पानी और नारियल पानी का भी उपयोग फायदेमंद है. इससे शरीर पर हीट वेव का असर कम होगा. साथ ही अपने कमरे की खिड़की को खुली रखें, जिससे पंखे और कूलर का वेंटिलेशन होता रहे.
उन्होंने सलाह देते हुए कहा है कि जो लोग एयर कंडीशन में रहकर काम करते हैं, उन्हें अक्सर बाहर निकलते ही पसीना ज्यादा आता है, ऐसे में घर जाकर उन्हें तुरंत नहाने से बचना चहिए, 10 से 15 मिनट रुककर नहाना चहिए. गर्मी में तेज घूप में बाहर निकलने से बचें, अगर बेहद ही जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें.