UP AQI Update: पहाड़ों पर बर्फबारी और दिल्ली-एनसीआर व आसपास इलाकों में शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से मौसम बदल गया है और एयर क्वालिटी इंडेक्स 150 से नीचे आ गया है. दिल्ली से सटे यूपी के जनपदों नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक्यूआई (AQI) लेवल कई दिनों बाद मॉडरेट श्रेणी में दर्ज किया गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है और सर्दी बढ़ेगी. 


पिछले कई दिनों से पंजाब, हरियाणा में किसानों के पराली जलाने के चलते दिल्ली एनसीआई का एक्यूआई लेवल 450 के पार चल रहा था, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में था. जिसकी वजह से लोगों को सांस लेना तक मुश्किल हो गया था, यही नहीं यहां स्कूलों तक को बंद करना पड़ा, लेकिन अब बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है.


150 के पास आया एक्यूआई लेवल
नोएडा में आज शनिवार को एक्यूआई लेवल 169 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता मॉडरेट श्रेणी में रही, गाजियाबाद में एक्यूआई 179 दर्ज किया गया. ग्रेटर नोएडा की हवा में भी प्रदूषण काफी कम हो गया है. गुरुवार को जहां एक्यूआई 479 था वो शुक्रवार को हुई बारिश के बाद अब 137 पर आ गया है. हवा साफ हो गई है. वहीं मौसम भी काफी ठंडा हो गया है. 


अब धीरे-धीरे बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में अब धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है. ऐसे में आने वाले दिनों में सर्दी धीरे-धीरे बढ़ना शुरू कर देगी. प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आई है. यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट है. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.0 दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा.


UP News: दिवाली के बाद होली पर भी फ्री गैस सिलेंडर देगी यूपी सरकार, सीएम योगी आदित्यनाथ का एलान