UP Weather Today: यूपी में आज भी रहें सतर्क! गोरखपुर सहित कई जिलों में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट
UP Weather Today: मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 18, 19 और 20 दिसंबर को भी पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों और पश्चिम यूपी में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.
![UP Weather Today: यूपी में आज भी रहें सतर्क! गोरखपुर सहित कई जिलों में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट UP Weather Today IMD Yellow Alert for Heavy Rain in Gorakhpur Sant Kabir Nagar Kushinagar Maharajganj Siddharthnagar Balrampur UP Weather Today: यूपी में आज भी रहें सतर्क! गोरखपुर सहित कई जिलों में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/0e8cd146a63aed5b04e277dd807e19801663382954481367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather Today 17 September 2022: मौसम केंद्र लखनऊ (Mausam Kendra Lucknow) ने शनिवार के यूपी (UP) में एक बार फिर से कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी के कई स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी में अलग-अलग जगहों पर जगह बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 18, 19 और 20 दिसंबर को भी पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों और पश्चिम यूपी में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.
इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आस-पास के क्षेत्रों में गरज के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले पिछले दो दिनों में लखनऊ सहित कई जिलों में हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. वहीं लखनऊ में मलबे के नीचे दबने से नौ मजदूरों समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुए वर्षा जनित हादसों में शुक्रवार को कुल 22 लोगों की मौत हो गई. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है.
आइये जानते हैं कि शनिवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ मौसम
लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 37 दर्ज किया गया है.
वाराणसी मौसम
वाराणसी में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 55 है.
ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: PM मोदी के जन्मदिन पर लगा बधाई देने वालों का तांता, सीएम योगी ने भी दी शुभकामनाएं
प्रयागराज मौसम
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 27 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 36 है.
गोरखपुर मौसम
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 50 दर्ज किया गया है.
आगरा मौसम
आगरा में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 23 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Rain Update: यूपी में भारी बारिश के चलते मलबे में दबकर लखनऊ के नौ मजदूरों समेत 22 लोगों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)