UP Weather Today: गोरखपुर में गिरा पारा, बढ़ जाएगी ठंड, जानें- लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर सहित अपने शहर के मौसम का हाल
गोरखपुर के तापमान में ज्यादा गिरावट देखी जा रही है, जिससे यहां ठंड बढ़ने के आसार है. मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
![UP Weather Today: गोरखपुर में गिरा पारा, बढ़ जाएगी ठंड, जानें- लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर सहित अपने शहर के मौसम का हाल UP Weather Today: lucknow, kanpur varanasi, prayagraj and gorakhpur weather report UP Weather Today: गोरखपुर में गिरा पारा, बढ़ जाएगी ठंड, जानें- लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर सहित अपने शहर के मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/06/7238874c0e0ab2ee96cde405a3b5daf7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में ठंड की शुरुआत के बाद से अधिकतम और न्यूनतम तापमान और वायु गुणवत्ता में लगातर परिवर्तन हो रहे हैं. राज्य के 5 बड़े शहरों लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर के मौसम में हर दिन कुछ बदलाव दिख रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह और शाम में आंशिक रूप से बादल के छाए रहेंगे लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा. वहीं हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब है और आज एक्यूआई 213 है.
वाराणसी में मिनिमम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शहर में आज का मैक्सिमम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 रहने का अनुमान है. यहां भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन रात तक मौसम साफ हो जाएगा. लखनऊ की तरह ही वाराणसी की वायु गुणवत्ता भी खराब स्तर पर है और एक्यूआई 223 दर्ज किया गया है. वहीं हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी.
प्रयागराज में 5 नवंबर की तुलना में मिनिमम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. आज का मैक्सिमम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हलके बादल छाए रहने का अनुमान है. लेकिन बारिश होने की संभावना सिर्फ 1 प्रतिशत है. यहां एक्यूआई 159 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर का पारा मैक्सिमम 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी हलके बादल छाए रहेंगे. वहीं हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. कानपुर का एक्यूआई 280 दर्ज किया गया है. बारिश की संभावना बुहत कम है.
गोरखपुर के तापमान में ज्यादा गिरावट देखी जा रही है, जिससे यहां ठंड के बढ़ने के आसार है. मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं हलके बादल यहां भी छाए रहेंगे. लेकिन हवा 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. यहां कल की तुलना में वायु गुणवत्ता मध्यम है और एक्यूआई 159 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Zika Virus: कानपुर में बेकाबू हुआ जीका वायरस, एक साथ मिले 30 नए मरीज, 66 हुई संक्रमितों की संख्या
Petrol Diesel Price: यूपी सरकार ने घटाए पेट्रोल और डीजल के दाम, Petrol Pump मालिकों नें कह दी बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)