UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस बार अब तक औसत से कम बारिश हुई है. जिसके कारण राज्य के कई जिलों में सूखे के हालात बनते जा रहे हैं. किसान बारिश नहीं होने से परेशान हैं, उनके धान की रोपनी अब तक नहीं हो पाई है. वहीं बारिश नहीं होने के साथ ही उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. राज्य के पूर्वी हिस्से में अब तक लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. वहीं लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में गर्मी का कहर जारी है.
मंगलवार को यूपी के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा इस संबंध में जानकारी साझा की गई है. IMD की माने तो राज्य के रामपुर, बरेली, बदायूं, खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और गोंडा में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राज्य के अन्य किसी जिलों में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.
PWD में तबादलों में धांधली! मंत्री Jitin Prasad के OSD अनिल पांडेय पर गिरी गाज
इन जिलों का मौसम
लखनऊ- राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां मंगलवार को भी उमस भरी गर्मी का कहर जारी रहेगा. राजधानी में आज भी बारिश नहीं होगी. हालांकि दोपहर के बाद आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. मंगलवार की सुबह लखनऊ का AQI 23 रिकार्ड किया गया है.
वाराणसी- मंगलवार को वाराणसी में भी उमस भरी गर्मी का कहर जारी रहेगा. यहां भी बारिश की संभावना कम है. हालांकि दोपहर बाद आसमान में हल्के बादल दिखाई पड़ सकते हैं. आज सुबह जिले का AQI 21 रिकार्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP में 11 अगस्त के बाद विधानपरिषद में और मजबूत होगी BJP! दो और सीटों पर जीत तय