UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही अब मौसम सर्द होने लगा है. ठंडे मौसम के साथ हवा में प्रदूषण भी हर दिन के साथ बढ़ता रहा है. 1 दिसंबर को नोएडा, गाजियाबाद मेरठ हापुड़ में प्रदूषण दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण में भी कमी देखने को मिलेगी. 


इन जिलों में रहेगा बारिश का अलर्ट
मौमस विभाग के अनुसार झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर, फतेहपुर उन्नाव रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, बाराबंकी फैजाबाद, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर में बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि आज का औसत तामपान प्रयागराज में 19.6, बहराइच 16.2, बरेली 15, फुर्सतगंज 18.4, गोरखपुर 18.4, झांसी 18.4, लखनऊ 17.4, मेरठ 21.2 रहा है .  


प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता 
नोएडा, गाजियाबाद मेरठ की हवा लगातार खराब हो रही है. जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है हवा में प्रदूषण का लेवल भी बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से आंखों में जलन और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड यानी (CPCB) के मुताबिक नोएडा सेक्टर-62 का AQI 370, नोएडा सेक्टर-125 का AQI 342, नोएडा सेक्टर-1 का AQI 363, नोएडा सेक्टर-116 का AQI 356, ग्रेटर नोएडा फेज-3 का AQI 339, ग्रेटर नोएडा फेज-5 का AQI 372 दर्ज किया गया है. 


गाजियाबाद- मेरठ में प्रदूषण से राहत नहीं 
गाजियाबाद इंदिरापुरम का AQI 283, गाजियाबाद लोनी का AQI 351, गाजियाबाद संजय नगर का AQI 325, गाजियाबाद वसुंधरा का AQI 350, बुलंदशहर यमुनापुरम का AQI 261, हापुड़ आनंद विहार का AQI 329, लखनऊ लालबाघ का AQI 246, लखनऊ टालकटोरा जिला उद्योग का AQI केंद्र 208, मेरठ गंगा नगर 336, जय भीम नगर 340, पल्लव पुरम फेज-2 का AQI 388, मुरादाबाद इको हर्बल पार्क 229, मुजफ्परनगर न्यू मंडी 222 AQI दर्ज किया गया है.


ये भी पढे़ं: UP में स्टार्टअप्स को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी सलाह, कहा- क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज ना करें