UP Weather Update: उत्तर प्रदेश पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की और दो दिन हुई हल्की बूंदाबांदी ने मौसम बदल दिया है. जिसके बाद प्रदेश में अब दिसंबर वाली सर्दी ने एंट्री मार ली है. पिछले 24 घंटों में तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई हैं तो वहीं आने वाले दिनों में कड़ाके सर्दी पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है. पारा गिरने की वजह से अब ठिठुरन भरे दिन आने वाले हैं. 


प्रदेश के कई जिलों में रविवार और सोमवार को बादल छाए रहे हैं. इस बीच कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी भी हुई. ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट देखने को मिली, जिसने लोगों को सर्दी का एहसास कराया, बदले मौसम के चलते राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के आसपास छिटपुट बूंदाबांदी हुई. 


यूपी में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले तीन से चार दिनों तक घने कोहरा छाए रहने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बुधवार से घने कोहरे के साथ शीत लहर चलने की संभावना है. जिससे पारा में और गिरावट आएगी. 11, 12 और दिसंबर तक 13 पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन इस दौरान कोहरे के साथ शीतलहर ठंड का प्रकोप बढ़ा देगी. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि अगले दो दिनों तक राजधानी लखनऊ में सुबह और शाम को हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा.


यूपी में आज सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, कौशांबी, गाज़ीपुर, चंदौरी, महाराजगंज, गोरखपुर समेत कई जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट है. 


प्रदेश में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है. सर्दी के चलते हवा में प्रदूषण की समस्या भी देखने को मिल रही है. लखनऊ में सोमवार को अलीगंज, लालबाग की हवा बेहद ख़राब श्रेणी में दर्ज की गई. जबकि बीबीएयू और कुकरैल में हवा की गुणवत्ता ख़राब रही, गोमती नगर और तालकटोरा में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई. 


यूपी में जल्द 44 हजार पदों पर होगी होमगार्ड की भर्ती, नियमों में हुए बदलाव, जानें- क्या है तैयारी