Uttar Pradesh Weather Update: यूपी में फरवरी की शुरुआत से ही गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने लगी है. राज्य में दिन में तेज धूप निकल रही है और पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. यूपी के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश की भी संभावना है. राज्य में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. 11, 12 और 13 फरवरी को प्रदेश के कई इलाकों में सतही हवाएं चलने का अनुमान है. फरवरी महीने में ही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मार्च की शुरुआत में तापमान ज्यादा बढ़ जाएगा, जिससे तेज गर्मी पड़ने लगेगी. मार्च के महीने में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज मौसम साफ रहेगा. पश्चिमी यूपी में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं. पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यहां के तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. वेस्ट यूपी में कभी धूप निकल रही है तो कभी छांव हो जा रही है. वहीं मौसम में बदलाव होने से कई तहर की बीमारियां भी आ सकती हैं, डॉक्टर इसे लेकर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. तापमान में बदलाव की वजह से लोगों में कई तरह की बीमारियों के लक्षण दिखाई दे रहे हैं.
कहां कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 28 डिग्री रहेगा और हल्का कोहरा छाया रहेगा. लखनऊ में 11, 12 और 13 फरवरी को दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. आगरा में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और हल्का कोहरा रहेगा. अलीगढ़ में आज अधिकतम तापमान 14 जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहेगा और हल्का कोहरा छाया रहेगा. 11, 12 और 13 फरवरी को आगरा और अलीगढ़ में दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी.
गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री जबकि अधिकतम 27 डिग्री रहेगा और हल्का कोहरा रहेगा. गाजियाबाद में भी 11, 12 और 13 फरवरी को दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. गोरखपुर में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री जबकि अधिकतम 27 डिग्री रहेगा और हल्का कोहरा रहेगा. गोरखपुर में भी 11, 12 और 13 फरवरी को तक दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री जबकि अधिकतम 31 डिग्री रहेगा और हल्का कोहरा रहेगा. वाराणसी में भी 11, 12 और 13 फरवरी को दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. कानपुर में आज न्यूनतमत तापमान 14 डिग्री जबकि अधिकतम 30 डिग्री रहेगा और कोहरा छाया रहेगा. कानपुर में भी 11, 12 और 13 फरवरी को दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी.
UP Politics: 'भगवान सबके हैं वह भगवान के ठेकेदार नहीं', गाजीपुर में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव