UP Weather News: उत्तर भारत के साथ ही यूपी में भी बारिश का कहर जारी है. कई राज्यों में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण यूपी में नदियां भी उफान पर आ गई हैं. हालांकि राज्य में बुधवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी (IMD) ने बुधवार को बिजनौर (Bijnor) और मुरादाबाद (Moradabad) में बहुत भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. इसके अलावा पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और 55 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.
राज्य में मौसम विभाग ने अमरोहा, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, रामपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है. इन जिलों में विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा विभाग के ओर से पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, एटा, कासगंज और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है.
Monsoon Rain: उत्तराखंड में तबाही की बारिश, 9 की मौत, 13 घायल, उफान पर नदियां, अब रेड अलर्ट
इन जिलों में बारिश की संभावना
आईएमडी ने फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरैया, कासगंज, हरदोई, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकुट, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरियां, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश से राज्य के विभिन्न जिलों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. यहां मौसम कार्यालय ने कहा कि मानसून पश्चिमी क्षेत्र में सक्रिय रहा और पूर्वी जिलों में सामान्य रहा, जिसके परिणामस्वरूप पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और राज्य के पश्चिमी हिस्से में अधिकांश स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से तेज बारिश हुई. मौसम कार्यालय के अनुसार, पश्चिमी हिस्से में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई.