UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश चेतवानी, IMD का अलर्ट, वज्रपात की संभावना
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. बीते दो सप्ताह के दौरान राज्य में अच्छी बारिश हुई है.
![UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश चेतवानी, IMD का अलर्ट, वज्रपात की संभावना UP Weather Update 15 July 2023 IMD Rain Thunderstorm Alert Lucknow Agra Varanasi UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश चेतवानी, IMD का अलर्ट, वज्रपात की संभावना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/33d0a89a6fda718c47d308498c67676d1689383594132369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather News: उत्तर भारत के साथ ही यूपी में भी बारिश का कहर जारी है. बीते दो सप्ताह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. कई जगहों पर भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं आईएमडी (IMD) ने राज्य के नौ जिलों में शनिवार को ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और 50 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. कई राज्यों में हो रही भारी बारिश के कारण यूपी में नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है.
मौसम विभाग ने पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कुशीनगर के अलावा आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आईएमडी ने बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया और आसपास के जिलों में बारिश का संभावना जताई है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में भी अलर्ट
यूपी के हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महौबा, झांसी, ललीतपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, देवरियां, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, कौशांबी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र और आसपास के जिलों में भी अलर्ट है. इन जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश से राज्य के विभिन्न जिलों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. यहां मौसम कार्यालय ने कहा कि मानसून अब पश्चिमी इलाकों के बाद पूर्वांचल में भी सक्रिय हो रहा है. जिसके परिणामस्वरूप पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से तेज बारिश होगी. बता दें कि बीते कुछ दिनों में राज्य के पश्चिमी इलाकों में काफी बारिश हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)