UP Weather Update: यूपी में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, अभी और पड़ेगी सर्दी
UP Weather Today: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आज 18 दिसंबर को भी सुबह और शाम के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है. पूरे प्रदेश में शीतलहर की वजह से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. आधा दिसंबर बीतने के बाद अब प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ना शुरू हो गया है. ठंड के साथ कोहरा भी सितम ढा रहा है. सुबह और शाम के समय प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है, मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आज 18 दिसंबर को भी सुबह और शाम के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. हालांकि दिन के समय मौसम के शुष्क ही रहेगा. 19-20 दिसंबर को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है हालांकि कोई ख़ास चेतावनी नहीं दी गई है. अगले एक हफ्ते ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.
इन जिलों में कोहरा पड़ने का आसार
IMD के अनुसार आज यूपी के लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, हरदोई, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में मध्यम से घना कोहरा पड़ने के आसार है. वहीं आजमगढ़, बलिया, मऊ और अयोध्या में भी शीत लहर और घने कोहरे की आशंका है.
अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री की तक बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है ऐसे में सर्दी से हल्की राहत महसूस होगी लेकिन इसके बाद किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं हैं. यूपी में सबसे कम न्यूनतम तापमान चुर्क में 4.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. वहीं मेरठ में 5.5, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर में 6.0, आगरा और इटावा में 6.1, झांसी में 6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.