UP Weather Today: उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी तेज धूप के साथ ही गर्मी का प्रकोप जारी है. हालांकि राज्य के कुछ इलाकों में गुरुवार को बादल छाए रहे. जबकि दिल्ली से लगे नोएडा (Noida) और आसपास के इलाकों में गर्मी से हल्की राहत मिलने की संभावना है. हालांकि गुरुवार को भी राज्य में गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है.
आईएमडी की मानें तो यूपी में इस सप्ताह भीषण गर्मी पड़ेगी. हालांकि पश्चिम यूपी के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. जिससे उन इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकेगी. लेकिन राज्य के अन्य इलाकों में भीषण गर्मी पड़ेगी. भीषण गर्मी के बीच राज्य के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है. जबकि विभाग की मानें तो पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में अगले दो दिनों तक लू चलेगी.
इन जिलों के मौसम का हाल
बीते दिनों की तरह राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा दिल्ली से लगे नोएडा के तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट आ सकती है. यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जाने की संभावना है. गाजियाबाद में भी नोएडा जैसा मौसम रहने की आशंका जताई गई है.
वहीं प्रयागराज, आगरा, मेरठ, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. इसके आसपास के इलाकों में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. आने वाले कुछ दिनों तक यहां गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. जबकि यहां धूल भरी आंधी और लू चलने की बात विभाग ने कही है.