UP Weather Update: यूपी के इन इलाकों में छाए रहेंगे बादल, चिलचिलाती धूप ने बढ़ाई गर्मी, जानें आज के मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. वहीं दिल्ली से लगे राज्य के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.
![UP Weather Update: यूपी के इन इलाकों में छाए रहेंगे बादल, चिलचिलाती धूप ने बढ़ाई गर्मी, जानें आज के मौसम का हाल UP Weather Update 19 April 2023 IMD Heat Alert Lucknow Agra Varanasi Noida Prayagraj ka Mausam UP Weather Update: यूपी के इन इलाकों में छाए रहेंगे बादल, चिलचिलाती धूप ने बढ़ाई गर्मी, जानें आज के मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/f9331e22282b25875f5dd45ad0f824ef1681866098573369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather News: यूपी में गर्मी का सितम हर दिन बढ़ता जा रहा है. तेज धूप के चलते लोग घर से बाहर निकलने में भी हिचकिचा रहे हैं. राज्य के ज्यादातर जिले में पारा 40 के पार पहुंच चुका है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक लखनऊ (Lucknow), गाजियाबाद (Ghaziabad), नोएडा (Noida), प्रयागराज (Prayagraj), वाराणसी (Varanasi) समेत अन्य जिलों में लू अगले दो दिनों तक लू चल सकती है.
हालांकि मौसम में तेजी से बदलवा आ रहा है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार करने के साथ ही तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ और नोएडा में भी चिलचिलाती धूम लोगों को परेशान करने लगी है. ऐसा ही हाल लगभग राज्य के हर जिले का है. आईएमडी के अनुसार देश के अलग-अलग इलाकों में आने वाले दिनों में और भी बुरा हाल होने वाला है. वहीं यूपी के अलग-अलग इलाकों में लोग धूप से बचने के लिए छाता का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने सिर को ढककर ही घर से बाहर निकल रहे हैं.
इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम
लखनऊ के मौसम की बात करें तो बुधवार को मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. राजधानी में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जाने की संभावना है. जबकि गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक रहने की संभावना है. गाजियाबाद और नोएडा बुधवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं गुरुवार को इन दोनों जिलों में अधिकतम तापमान में कमी आ सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर बनता दिख रहा है. इससे उत्तराखंड समेत देश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में बारिश का अनुमान है. यहां तक कि उत्तराखंड में तो ओले पड़ने का भी अनुमान जताया जा रहा है. दूसरी ओर दिल्ली और उससे लगे इलाकों में बुधवार और गुरुवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. जबकि इस सप्ताह के अंत तक गर्मी और बढ़ने की संभावना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)