UP Weather Update: यूपी में मौसम बदलेगा करवट, छटेगा कोहरा, खिलेगी धूप, जानें-अपने जिले का हाल
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में मौसम बदलने वाला है. कुछ जिलों में कोहरा छटेगा और धूप खिलने के आसार है.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय हुए पश्चिम विक्षोभ के कारण बृहस्पतिवार के बाद मौसम फिर से करवट लेने वाला है. तेज हवाओं के कारण प्रदेश में कोहरा छट जाएगा और धीरे-धीरे धूप खेलने की परिस्थितियों बनेगीं. वहीं हवा का रुख बदलने से अगले दो से तीन दिनों में तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है. लोगों को ऐसे कड़ाके की सर्दी से एक तरफ राहत मिलेगी तो वहीं उन्हें घने कोहरे और गलन से भी राहत मिलेगी.
राजधानी लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मौसम के बदलाव के बीच अब उत्तर के पहाड़ों की ओर से आ रही हवा का रूप बदलेगा. पछुआ के साथ दक्षिण की हवा भी शामिल होने से दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़त के साथ कोहरा छट जाएगा और धूप खिलने की परिस्थितियां बनेंगी.
Lucknow Weather Update:
मौसम विभाग की माने तो बृहस्पतिवार को तराई समेत प्रदेश के 23 से ज्यादा जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है. जिन जिलों में शीतलहर की चेतावनी दी गई है वह जिले हैं बदायूं, संभल, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद ,अमरोहा, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, हापुर, गाजियाबाद, मेरठ , बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती और बहराइच के आसपास के इलाके. वहीं उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिन में रात के पारे में 2 से 4 डिग्री और दिन के पारे में 4 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी के आसार भी हैं.
वहीं 3 और 4 जनवरी को उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम मण्डलों में मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.बात लखनऊ की करें तो सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे, तथा आसमान साफ रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 170 डिग्री सेल्सियस और 90 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।