(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather Update: यूपी में येलो अलर्ट, भीषण गर्मी के बीच लू चलने की संभावना, जानिए आज के मौसम का हाल
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ आईएमडी ने कई जिलों में लू चलने की संभावना जताई है. विभाग ने राज्य के इन जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
UP Weather Today: उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी तेज धूप के साथ ही गर्मी का प्रकोप जारी है. हालांकि राज्य के कुछ इलाकों में शनिवार को हल्के बादल छाए रहेंगे. हालांकि शनिवार को भी राज्य में गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है. विभाग ने राज्य के 17 जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
आईएमडी की मानें तो यूपी में इस सप्ताह भीषण गर्मी पड़ेगी. हालांकि पश्चिम यूपी के कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. जबकि राज्य के अन्य इलाकों में भीषण गर्मी पड़ेगी. आईएमडी ने लू को देखते हुए राज्य के बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के लिए इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों के मौसम का हाल
विभाग की मानें तो कुछ जिलों में लू चलने के अलावा धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है. बीते दिनों की तरह राजधानी लखनऊ में शनिवार को मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा दिल्ली से लगे नोएडा के तापमान में बढ़ोतरी होगी. यहां न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जाने की संभावना है. गाजियाबाद में भी नोएडा जैसा मौसम रहने की आशंका जताई गई है.
वहीं प्रयागराज, आगरा, मेरठ, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में शनिवार को मौसम साफ रहेगा. इसके आसपास के इलाकों में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. आने वाले कुछ दिनों तक यहां गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. जबकि यहां धूल भरी आंधी भी चल सकती है.